मध्य प्रदेशराष्ट्रीय
रेलवे स्टेशन पर गूंजे ” वाहे गुरु दी खालसा, वाहे गुरु दी फतेह ” के जयघोष
जबलपुर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत करीब साढ़े तीन सौ तीर्थ यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन आज मंगलवार की सुबह जबलपुर से अमृतसर रवाना हुई । ट्रेन को वित्त मंत्री तरुण भनोत ने विधिवत पूजा अर्चना कर रवाना किया । इस अवसर पर विधायक विनय सक्सेना , दिनेश यादव भी मौजूद थे ।
स्पेशल ट्रेन कल बुधवार 23 अक्टूबर को अमृतसर पहुंचेगी और शनिवार 25 अक्टूबर को वापस जबलपुर आएगी । वित्त मंत्री श्री भनोत व विधायक विनय सक्सेना ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की स्पेशल ट्रेन से अमृतसर जा रहे तीर्थ यात्रियों का रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया , उनसे आशीर्वाद लिया और उन्हें सफल यात्रा के लिये शुभकामना दी । ट्रेन प्लेटफॉर्म क्रमांक छह से रवाना हुई । ट्रेन के रवाना होते वक्त पूरा रेलवे स्टेशन ” वाहे गुरु दी खालसा, वाहे गुरु दी फतेह ” के जयघोष से गूंज उठा ।