मुख्य समाचार
हमारी सरकार बनी तो कूडे में डालेंगे काले कानून को

दिल्ली। किसानों के आन्दोलन से एक ओर जहां सरकार की सांसे फूल रही है वहीं विपक्ष भी लगातार हमलावर हो रहा है जहां विपक्ष के कई अन्य नेता किसानों के साथ खडे होने की बात कह चुके है। कोई किसानों पर डाली जाने वाली पानी की बौछारें एवं उन्हें रोके जाने का विरोध कर रहे, इसमें कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने तो यह कह दिया है कि जिस दिन कांग्रेस सरकार सत्ता में आएगी तीनों काले कानूनों को पफाडकर रददी की टोकरी में डाल देंगे