राष्ट्रीय

क्षेत्र की जीवनदायिनी नदियों पर रेतासुरो का आतंक

निदियो में पोकलेन मशीन से किया जा रहा रेत का खनन
सौसर विधानसभा में भारी मात्रा में अवैध रेत उत्खनन माफियाओ द्वारा किया जा रहा है बिना‌ रायल्टी के डम्पर धड़ल्ले से चल रहे हैं माफिया जहां मन हो वहां नदी खौद रहै है बहती धारा से पोकलेड मशीनों से खनन किया जा रहा है‌। नदी के आस-पास ग्रामो में अवैध रेत के पहाड़ खडे कर दिए हैं शासन-प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है।
जिला खनिज अधिकारी तथा एस,डी,एम महोदय से निवेदन है अवैध रेत उत्खनन पर अंकुश लगाये जनता को अंकुश लगाने हेतु विवश न‌ करे। कार्यवाही नहीं की गयी तो सैकड़ों ग्रामीणो के साथ अवैध रेत उत्खनन को‌ रोकने आंदोलन किया जायेगा ।
मुझे ग्राम सावंगा,हिवरा खडेरायवार,निमनी के ग्रामीणों ने अवगत कराया है की उनके ग्राम में भारी मात्रा में मशीनों से अवैध रेत उत्खनन माफियाओ द्वारा किया जा रहा है।

ई खबर मीडिया के लिए संयोग रूंघे की रिपोर्ट

 

Related Articles

Back to top button