राष्ट्रीय

दहेज उत्पीड़न का मामला: दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने ससुराल पक्ष पर की थाना में दी शिकायत

ससुरालियों को मुंह मांगा दहेज नहीं मिला तो घर से निकालने व जान से मारने की धमकी दी, न्याय लिए दर-दर भटक रही सुमाईला !

हरियाणा : ज़िला बुलंदशहर सुमाईला पति मुज्जमिल दहेज में ज़्यादा सामान नहीं लाने वाली पत्नी को 1 साल से पति व ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। माता रानी ने बताया पुलिस की जांच में शिकायत सही मिलने पर भी नहीं हो रही है बनती कार्रवाई।सुमाईला पुत्री नबाव, मौ० तरीनान, नई बस्ती रोड, खुरजा, तहसील खुरजा, जिला बुलन्दशहर की निवासी है।जानकारी के मुताबिक नई बस्ती रोड, खुरजा में रहने वाली युवती सुमाईला का विवाह 1 वर्ष पूर्व मुज्जमिल पुत्र रहीश के साथ हुई जिसमें 50 लाख के लगभग का खर्चा आया जिनमें सोने चांदी के जेवरात के साथ ही युवती को मायके से गृहस्थी के दूसरे ज़रूरी सामान दिए गए थे। सुमाईला ने की शादी मुस्लिम रीति रिवाजों के अनुसार मुज्जमिल पुत्र रहीश, निवासी 5525, पर्वतीय कॉलौनी, फरीदाबाद, सेक्टर-22, हरियाणा-121005 के साथ दिनांक 05.05.2023 को हुई थी मेरी सास से मुझे कई बार पिटवाते हैं ससुराल पक्ष के कई लोग पिछले 1 साल से मुझे परेशान कर रहे हैं सुमाईला ने बताया कि मुझे यकीन है कि मेरे पति दूसरी शादी की फिराक में है जिसका खुलासा इसी की माँ कमरूनिशा ने किया है, वहीं ससुराल जनों के टॉर्चर से तंग आकर सुमाईला ने फरीदाबाद पुलिस में लिखित शिकायत दी है पुलिस अधिकारियों ने कार्यवाही का आश्वासन दिया परंतु ससुराल पक्ष मज़बूत होने की वज़ह से पुलिस कार्यवाही आगे नहीं बढ़ रही। ससुराल पक्ष के लोग कई बार दे चुके हैं जान से मारने की धमकी। ने पुलिस में प्रशासन से लगाई मदद की गुहार। वह महिला थाना में करवाई रिपोर्ट दर्ज। अगर मुझे भविष्य में कुछ होता है तो इसके जिम्मेवार ससुराल पक्ष के लोग होंगे जिनमे ससुरालीजन कमरूनिशा (सास), रहीश (ससुर), मुज्जमिल (पति), शैनुमा, रहनुमा (नन्द) प्रार्थीया को किसी ना किसी बहाने से तंग व परेशान करने लगे, और अतिरिक्त दान-दहेज में एक गाडी स्कॉरपिओं व 10 लाख रूपये नकद की मांग करने लगे ना लाकर देने पर मुझे कई बार मेरे पति व सास ने पीटा।

क्या लिखा है थाना कोतवाली फरीदाबाद पुलिस को दी शिकायत पत्र में!

निवेदन है कि प्रार्थीया सुमाईला पुत्री नबाव, मौ० तरीनान, नई बस्ती रोड, खुरजा, तहसील खुरजा, जिला बुलन्दशहर की निवासी है। प्रार्थीया की शादी मुस्लिम रीति रिवाजों के अनुसार मुज्जमिल पुत्र रहीश, निवासी 5525, पर्वतीय कॉलौनी, फरीदाबाद, सेक्टर-22, हरियाणा-121005 के साथ दिनांक 05.05.2023 को हुई थी। प्रार्थीया के पिता नबाव ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में लगभग 50 लाख रूपये का खर्चा किया था। लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद ही प्रार्थीया के ससुरालीजन कमरूनिशा (सास), रहीश (ससुर), मुज्जमिल (पति), शैनुमा, रहनुमा (नन्द) प्रार्थीया को किसी ना किसी बहाने से तंग व परेशान करने लगे, और अतिरिक्त दान-दहेज में एक गाडी स्कॉरपिओं व 10 लाख रूपये नकद की मांग करने लगे। जब प्रार्थीया ने उनसे और दहेज देने के लिए मना किया तो उक्त लोग प्रार्थीया को तंग व परेशान तथा आये दिन मारपीट करने लगें।

आरोपी सास कमरूनिशा

प्रार्थीया ने जब अपने ससुरालीजनों से ऐसा ना करने के लिए आग्रह किया तो उक्त लोग ने मिलकर प्रार्थीया को बुरी-बुरी गालियां देत हुये जान से मारने की नियत से मारपीट करने लगे, जिससे प्रार्थीया की काफी हालत गम्भीर हो गई, जिससे प्रार्थीया की मरने की स्थिति हो गई थी, उसके बाबजूद भी उक्त लोगो ने प्रार्थीया का गला दबाकर आधी रात में घर से बहार निकाल दिया और बीच सड़क पर छोड कर आ गयें। जब प्रार्थीया के घर पर इस बात का पता चला तो प्रार्थीया का भाई प्रार्थीया को घर पर लेकर आया, जिसका इलाज चल रहा है।

यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि प्रार्थीया 02 माह की गर्भावस्था में थी, लेकिन उक्त ससुरालीजनों ने मिलकर प्रार्थीया को खाने में चोरी से गलत दबाई खिला दी, जिससे प्रार्थीया का पुत्र गर्भावस्था में ही मर गया, और उक्त लोग कहने लगे कि ऐसे ही तुझे भी जान से खत्म कर देगें ओर हम अपने पुत्र का दूसरा निकाह कर देगें।
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उक्त प्रकरण की बावत उक्त लोगो के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही करके प्रार्थीया की जान-माल की सुराक्षा करवायी जाने की कृपा करें। अति कृपा होगी।न्याय के लिए दर-दर भटक रही सुमाईला ने पुलिस में शिकायत दी शिकायत के बावजूद को अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही। सुमाईला ने बताया कि उसे इंसाफ चाहिए और पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई ने करने पर सरकार से अपील की है कि मुझे ससुराल पक्ष में जो प्रताड़ना मिल रही है उससे मुझे बचाया जाए।

 

आरोपी पति मुज्जमिल

लड़की की माता रानी ने बताया कि लड़का शादी से पहले भी मेरी लड़की को पहले फुला कर अच्छे से रखने के वायदे करता था हम मीठी-मीठी बातें करके उसे अपने जाल में फंसा लिया अब उसे पिछले 1 साल से तंग किया जा रहा है रानी ने सरकार से लगाई मदद की गुहार।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button