राष्ट्रीय

सीमा ने सास व देवर पर लगाए गंभीर आरोप पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज, सरकार से लगाई मदद की गुहार

सीमा के साथ मारपीट करने वाले सास व देवर पर मामला दर्ज, महिला सुरक्षा के तहत पुणे पुलिस की कब तक होगी कार्यवाही शुरू ।

महाराष्ट्र: जिला पुणे एक दिन रात्रि के समय सीमा साल्वे नवी सांगवी द्वारा सूचना दी गई कि मेरे सास व देवर मेरे बाल पकड़कर घसीट रहे है व मेरे साथ मारपीट गालीगलौच कर रहे है और उन्होंने मुझे जख़्मी भी कर दिया है। सीमा ने बताया की मेरे पति का दिमाग़ का ऑपरेशन 2010 में हुआ था और अब उनके मानसिक स्वास्थ्य खराब है पति सास और देवर की बातों में आकर मेरे साथ मारपीट करते है और मुझे घर से बाहर निकाल दिया। कुछ समय बाद सास और देवर मेरे घर आकर मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज करते हैं तब जाकर सीमा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई परन्तु पुलिस कार्यवाही के नाम पर सिर्फ लीपा पोती में लगी हुई है। मेरा पति भी सास और देवर की बातों में आकर मेरे साथ बहुत दुर्व्यवहार करता है। मेरा बेटा 24 साल का है वह सास और देवर के पास ने उसका भी ब्रेनवाश कर दिया है सीमा ने बताया की वह मेरे बेटे के पैसे को भी फालतू में उड़ा रही है और कहते हैं कि अपनी माँ को घर से बाहर निकाल दे सास का नाम है सावित्री नामदेव साल्वे और देवर का नाम सुधीर नामदेव साल्वे है।

सावित्री ने बताया कि मुझे जान से मारने की दी जा रही है धमकी पुलिस नहीं कर रही है कोई कार्यवाही

क्या है पूरा मामला?

 

 

                                       

सुधीर नामदेव साल्वे

सास-देवर मेरे घर में ज्यादा ही इंटरफेयर हर दिन किये जा रहे थे। मेरा लड़का जब-जब भी बाहर खेलता तो दोनों देवर उसे उठा कर ले जाते थे मेरी लड़का 24 साल का है उसका भी ब्रेन वास कर दिया। मुझे लगता है कि वह मेरे बेटे के खाने में कुछ मिलते हैं नशे वाली चीज ताकि वह मुझसे ना मिल सके दोनों देवर मुझे बिना बताये मेरे घर से ले जाते तब में इधर उधर ढूढ़ती थी ताकि में उसके घर जाऊँ कुछ रोज के झगड़ों से मेरा आदमी भी परेशान रहने लगा का घरवालो के सामने कुछ नहीं चलती थी ये लोग मुझसे मार-पिट करते, ये एसी हि चलकर में सर आदम रहने लगा, वह भी का कुछ बोलता ती चलता था। वह शराब पिने लगा, मेऱे ससुर को कैन्सर हो गया, उसके बाद ये लोगों आए तब ज्यादा पैसा लगा है। हम लोगों का पता नहीं स्टैंड में नणद की शादी हो गयी और ससुर को कैंसर हो गया वह 2004 में मर गया था, उसके बाद एक देवर की शादी हो गयी वह मुझे बिना कसुर घर में बंद किया। नाक में शादी में ना जाऊ थी। में कुछ ना कर सकी उसके बाद जगह जमीन ली और वह पैसे मेरे ससुर थे और मेरे आदमी को अकेला छोड़ दिया पर सास ने ससुर मरने बाद सब अपने नाम कर दिया मेरे आद‌मी के दिमाग़ का ऑपरेशन हुआ थे में 2010 में मेरे पति को अटैक आया और मैं इससे वजह से बुरी तरह टूट गई थी मेरी सास और देवर मुझे टॉर्चर करने लगे। उस घर में मुझे जो आधार या वह मेरे ससुर बहुत अच्छे इंसान थे परन्तु सास व देवर ने मारपीट कर मेरी बाजु में चोट लगी थी ससुर एक घर जोडने वाला आदमी था। सास इतनी लालची भी वह कुछ भी कर सकती है, मेरा ससुर मरा नहीं अपितु मारा तो नहीं है सब का एक हि उत्तर है उसको मालूम है? लेकिन मैने नजर अंदाज किया। में परेशान रहने-रहने लगी, ससूर मर गया मेरा आदमी की दिमागी हालत -ठिक नहीं, सास, देवर मुझे ज्यादा परेशान करने लगे सासू, देवर मुझे धमकाने तथा गालिया देने में डर-डर के रहने लगी। मुझे मेरी घरे चाहिए था। मैने 2015 में एक किराना दुकान खोली 2 साल तक सही चली और उसके बाद काम ठप हो गया, सास और देवर मुझे गाली देने लगे, मेरे लड़के क झाई-पोछा का काम करवाता थे मेरी दुकान में चोरी करना शुरू कर दिया क्योंकि झाकी की बाद मेरी दुकान की बचत पढ़ने लगी। मेरे कपड़े फाड़ दिये अब भी मारपीट कि में पुलिस के चक्कर काटन लगी गयी, उसके बाद में मेरे बेटे को डरा धमकाकर अपने पास रखा है और घर की भी कुजी निकालकर देवर इधर आकर सारे कागजात में गहने ले गया। मैंने 2016 में कोर्ट में केस डाला परन्तु कारवाई परंतु आठ साल हो गए कोई कार्यवाही नहीं हुई लगता हैं यहाँ सब विकाऊ है। मैं अभी अकेली हूँ मेरी मेरा साथ देने वाला कोई नहीं है इस मामले में पुलिस चुप रही परन्तु मुझे न्याय चाहियो और आरोपियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए मुझे आप कि तरफ से यहीं आशा है। सीमा ने लगाई मदद की गुहार अतः मुख्य आरोपी: सास-सावित्रा साळव देवर-गणेश और सुधीर है घर पर आकर कई बार लॉक भी तोड़ा कर घर घुसे और चोरी की सोने के लाख के गहने और घर के कगजात चोरी करने आए थे।

पुलिस नहीं कर रही है कोई मदद क्या कहा  सीमा

क्या पुलिस भी बिकाऊ है?

 

 

 

 

गणेश नामदेव साल्व

उक्त सूचना पर तत्काल आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु पुणे थाने से पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:-पुलिस टीम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तत्काल मौके पर पहुँचकर महिला की सास व देवर को काफी समझाने का प्रयास किया गया परन्तु सीमा के सास व देवर द्वारा पुलिस के सामने ही शर्मिला के साथ मारपीट व गालीगलौच करते हुये बाल पकड़ कर घसीटने लगे मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा महिला का बचाव किया गया तो सास व देवर ने पुलिस के कार्यों में बाधा उत्पन्न कर पुलिस के साथ भी अभद्रता करने लगे जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही तो दूर अभी तक फिर तक नहीं लिखी गई और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। पुलिस टीम द्वारा पीड़िता शर्मिला साल्वे को मौके से रेस्क्यू कर शरीर पर आयी चोट से दर्द के कारण उपचार हेतु तत्काल सरकारी अस्पताल दाखिल किया गया। अस्पताल में पीडित सीमा साल्वे का मेडिकल परीक्षण भी किया गया। सीमा साल्वे ने बताया की पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही और पुलिस भी बिकाऊ हो गई है।

 

 

 

 

                                                                                                               ई-खबर मीडिया हरियाणा ब्यूरो, देव शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button