राष्ट्रीय

बीटिंग द रीट्रिट के साथ गणतंत्र दिवस के जश्न का समापन

दिल्ली। नई दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के साथ 71वें गणतंत्र दिवस के जश्न का समापन हुआ। समारोह में राष्टपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेन्द्र मोदी, उप राष्टपति वेकैंया नायडू समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। यहां बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह की शुरूआत परेड से होती है और इसका समापन बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के साथ होता है। गणतंत्र दिवस समारोह चार दिनों तक आयोजित किया जाता है और इसका समापन बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के साथ 29 जनवरी को किया जाता है। हर वर्ष होने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत भारत में 1950 में हुई थी। इसके बाद दो बार इसको रद्द करना पडा था। 26 जनवरी 2001 को गुजरात भूकंप की वजह से और 27 जनवरी 2009 को 8वें राष्टपति वेंकटरमन के निधन के कारण इस प्रोग्राम को रद्द किया गया था।

Related Articles

Back to top button