राष्ट्रीय

सार्वजनिक बांधकाम उपविभागने सिंदेवाही लोनवाही मुख्य मार्ग के अतिक्रमण का किया सफाया.

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

सिंदेवाही तहसील के शहर के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमणकर अपना व्यवसाय सजाने वाले अतिक्रमण धारको पर सार्वजनिक बांधकाम उपविभाग सिंदेवाही ने की संयुक्त कारवाई लगातार सुरू आहे. 28 मई2024 रोज मंगलवार को नवरगांव-सिंदेवाही-पाथरी मार्ग का अतिक्रमण फुटपाट,नाली पर का बडा अतिक्रमण सा.बा., नगरपंचायत सिंदेवाही लोनवाही और पुलीस की मदत से हटाया गया.
शहर के चंद्रपुर नागपुर राज्य महामार्ग पर अतिक्रमण के चलते सड़क के काम में बांधा निर्माण हो रही थी. फुटपाथ निर्माण दुकानों के सामने बेंच रेप फुटपाथ पर रख कच्चे पक्के सेट आदि सामग्री भी जप्त कर ली गई है. मंगलवार काकी कार्रवाई में मार्ग के अनधिकृत दुकानदारों का अतिक्रमण हटाया गया. इस प्रकार टीम के शेड डालकर फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों शेड जेसीबी की सहायता से हटा दिया गया.सार्वजनिक बांधकाम उपविभाग सिंदेवाही की ओर से अतिक्रमण करने वाले स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटाए ऐसी नोटिस सभी को दिया गया था. इसके बावजूद अंधे की करने वालों के खिलाफ सार्वजनिक बांधकाम उपविभाग सिंदेवाही,नगरपंचायत सिंदेवाही लोनवाही तथा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की मदद से कार्रवाई कर उनके अतिक्रमण को को ढहा दिया गया . इस कार्रवाई के अवसर पर सा. बा. विभाग के उपविभागीय अभियंता ,अभियंता राठोड, अभियंता वानखेडे,सिंदेवाही लोनवाही नगरपंचायत के मुख्याधिकारी राहुल कंकाल,सिंदेवाही के नायब तहसिलदार मगेश तुमराम,सिंदेवाही पुलीस स्टेशन के थानेदार तुषार चव्हान, तथा सा. बा. विभाग, नगरपंचायत,अतिक्रमण निर्मूलन दल,पुलीस दल के अधिकारी ,कर्मचारी, उपस्थित थे. कार्रवाई के बाद पुन अतिक्रमण न करने की चेतावनी दुकानदारों को दी है.
मुख्य मार्गों का अतिक्रमण तो हटा लेकिन सिंदेवाही लोनवाही नगरपंचायत के लेंडार तालाब के समीप चंद्रपुर नागपुर राज्य महामार्ग पर नहर के समीप के प्लाट धारकों सर्विस रोड पर ही अतिक्रमण किया है. उसे अतिक्रमण पर कब होगी कार्रवाई ऐसा नागरिक सवाल खड़ा कर रहे हैं

E खबर in विशांत लोखंडे सिदेवाही मो .न. 8055724672

Related Articles

Back to top button