राष्ट्रीय
महाराष्ट्र की जनता की इच्छा उद्धव ठाकरे हो मुख्यमंत्री -संजय राउत

महाराष्ट्र । प्रदेश में राष्ट्रपति शासन के बीच शिवेसना एनसीपी औभ् कांग्रेस मिलकर सराकर बनाने की तरफ बढ रहे है। बुधवार देर शाम कांग्रेस और एनसीपी के बीच हुई बैठक के बाद यह साफ हो गया है कि तीनों दल मिलकर जल्द ही सरकार बना लेंगे। इसी दौरान शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता की इच्छा है कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनें।
शिवसेना नेता संजय राउत विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से शिवसेना का सीएम बनाए जाने के की मांग करते रहे है। उन्होंने बीजेपी से भी यही मांगी थी। उसके बाद जब बीजेपी नाते टूटे तो संजय संजय राउत ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने के प्रयास शुरू कर दिए थे, अब भी वह शिवसेना का सीएम बनाने की बात पर अडे है। उनका कहना है कि बाला साहब का सपना है कि महाराष्ट्र सीएम शिवसेना का होना चाहिए।