राष्ट्रीय
बुलंदशहर स्टैंड के निकट, ट्रैक्टर ट्राली ने पैदल जा रहे युवक को रौंदा, हुई मौत, पोस्टमार्टम को भेजा
near-bulandshahr-stand-a-young-man-walking-on-foot-was-crushed-by-a-tractor-trolley-he-died
बुलंदशहर स्टैंड के निकट, ट्रैक्टर ट्राली ने पैदल जा रहे युवक को रौंदा जिससे हादसे में राजू पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी अनूपशहर की मौके पर मौत हो गई, बताया गया कि ट्रैक्टर चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम को भेजा
अनूप शहर से गगन कुमार की रिपोर्ट