राष्ट्रीय

मांधना 10 वीं कक्षा की मेधावी छात्राओं को निजी कोष से एक लाख की प्रोत्साहन राशि 15 अगस्त को आवंटित करने का ऐलान: पंचपाल शर्मा

बीएसईएच कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित, जीएसएसएस मांधना में परीक्षा परिणामों में पहले की तरह लड़कियों का दबदबा

पंचकूला / मोरनीः मांधना स्कूल के बच्चों ने 10वीं की परीक्षा में मारी बाजी। दिनांक 12-5-2024 को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 10 वीं परीक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांधना (भोज मटोर) में 10 वीं के छात्रों का परिणाम 100%। रहा। 10 वीं की छात्रा आस्था पुत्री राजेश कुमार ने 97% लेकर प्रथम स्थान तथा पिंकी पुत्री सुरजीत कुमार ने 96% लेकर द्वितिय स्थान तथा और मनप्रीत पुत्री सतीश कुमार ने 93% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल अंजली सिंह ने सभी छात्रों अभिभावको तथा स्कूल स्टाफ को शुभकामनाएँ दी तथा परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल स्टाफ को श्रेय दिया। वहीं सरपंच पंच पाल शर्मा ने प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को स्वतन्त्रता दिवस पर निजि कोष से एक लाख नगद पुरस्कार देने की घोषणा की ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में प्रोत्साहन मिलें। मंगलवार को घोषित हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणामों में पहले की तरह लड़कियों बाजी मारी 10 वीं में मांधना की आस्था ने 97 प्रतिशत अंक लेकर खंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया और पिंकी ने 96 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल वह खंड स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही आस्था कामयाब होने के लिए शुरू से मेहनत करती आ रही है। खंड स्तर पर छात्राओं ने 10 वीं अंक विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालयों की बात करें तो मोरनी खंड के सभी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी अनूप नांदल ने सभी छात्रों को उत्तम प्रदर्शन पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने अध्यापकों को छात्रों की मेहनत करवाने के लिए प्रशंसा की।

सरपंच पंचपाल शर्मा

प्रिंसिपल अंजली सिंह ने ई ख़बर मीडिया संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांधना के सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में अपनी परीक्षा उत्तीर्ण की और 28 में से 28 बच्चे अपियर हुए है, मांधना स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत रहा और बच्चों ने विद्यालय व मोरनी खंड का नाम रोशन किया।

होनहार बच्चे नगद पुरस्कार से होंगे सम्मानित: सरपंच पंचपाल शर्मा

मांधना स्कूल की प्रिंसिपल अंजलि सिंह

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्‌वारा 10 वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। रा0 माध्यमिक वि‌द्यालय मांधना में कुल 28 वि‌द्यार्थी अपीयर हुए जिसमें सभी 28 विद्यार्थी पास हुए। स्कूल का परिणाम 100% रहा। 10 वीं कक्षा की छात्रा आस्था पुत्री राजेश कुमार ने 97% अंक लेकर स्कूल तथा मोरनी खण्ड में प्रथम स्थान तथा ज़िला पंचकूला में दूसरा स्थान प्राप्त किया। साधना की छात्रा पिकी पुत्री सुरजीत कुमार ने 96% अंक लेकर स्कूल में दूसरा तथा खंड स्तर पर भी दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा स्कूल की छात्रा मनप्रीत पुत्री सतीश कुमार ने 93% अंक लेकर स्कूल तथा खंड स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सरपंच पंच पाल शर्मा ने सभी बच्चों, अभिभावकों तथा स्कूल प्रधानाचार्या अंजली सिंह व स्कूल स्टाफ को शुभ कामनाएँ दी तथा बेहत्तर परीक्षा परिणाम का श्रेय दिया। सरपंच पंचपाल शर्मा ने स्कूल तया खंड स्तर पर प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को स्वतन्त्रता दिवस पर क्रमश: 50, 000 / 30, 000 / 20, 000 रूपये की नगद राशि निजि कोष से देने की घोषणा की ताकि छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में प्रोत्साहन मिले व स्कूल में वि‌द्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा हो।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button