राष्ट्रीय

अनूपशहर की माता मनसा देवी और, अवन्तीका,देवी पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगा मेला

अनूपशहर की माता मनसा देवी और अवंतिका देवी पर लगी भक्तों की लंबी लाइन

पहले नवरात्रि से लेकर रामनवमी तक बहुत-बहुत दूर से भक्त आते हैं वह मां के दर्शन करते हैं

पहले दिन कई हजार श्रद्धालुओं श्रद्धालु ने किए माता रानी के दर्शन

माता रानी के दर्शन करके भक्तों ने प्रसाद, और गोला की भेंट चढ़कर, किये माता रानी के दर्शन,

छठे नवरात्रि पर माता मनसा देवी हरिहर बाबा,विशाल छठ का पंखा शोभा यात्रा निकलते हैं

छठ का पंखा शोभा यात्रा बवस्टरगन्ज से होकर मुख्य बाजार होते हुए मंदिर पर संपन्न होगी

आठवां नवरात्रि पर माता अवंतिका देवी पर जगह-जगह पर माता रानी का जागरण होते है,

नवा नवरात्रि पर जगह-जगह पर भंडारे होते हैं और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए जाते हैं

अमानत का देवी के महंत का कहना है कि यहां पर रुक्मणी जी रुक्मणी कुण्ड पर रुक्मणी जी नहाने आती थी

अनूपशहर से गगन कुमार की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button