राष्ट्रीय
हर वर्ष की भांति इस वर्ष की माता मनसा देवी के छत पर छठ का पंखा की शोभा यात्रा निकाली
छत पंखा की शोभा यात्रा हरिहर समाधि बस्तरगंज चौराहे से प्रारंभ हुई
शोभा यात्रा में अनेक बैंड बाजे गुरुकुल विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने भजनों पर नित्य प्रस्तुत करी
छठ शोभा यात्रा में अनेक प्रकार की झांकियां और बैंड बाजे आदि रहे
पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा
मनसा देवी शहर वाली देवी के नाम से भी जानी जाती हैं
जिसमें मुख्य अतिथि हिरदेश,वार्ष्णेय ,सुबोध बंसल अनिल गर्ग गोपाल शर्मा ट्रांसपोर्ट वाले ,डॉक्टर आलोक गोविंल,आदि उपस्थित रहे
(व्हाइट )आलोक गोविंल
,अनूपशहर से गगन कुमार की रिपोर्ट