राष्ट्रीय

लाल मोहम्मद: असदुद्दीन औवेसी के फैन का दावा करते उन्हें जान से ज्यादा प्यार औवेसी को मिल रहा लोगों का ढेर सारा प्यार!

लाल मोहम्मद, आईएमआईएम पार्टी में शामिल होना और औवेसी से मिलना चाहते है

पश्चिम बंगाल : जिला मालदा के लाल मोहमद है आईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के जबरा फैन ने बताया लगातार सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। आईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सहयोगी पार्टी को लेकर कहा कि आईएमआईएम के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी। साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के नौ उम्मीदवारों की जीत का भी दावा किया है। हैदराबाद में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी दल जोर आजमाइश कर रहे हैं। सभी दलों के स्टार प्रचार लगातार प्रदेश में रैलियाँ और जनसभा को सम्बोधित कर रहे हैं। अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए सभी पार्टियों द्वारा घोषणाएँ की जा रही है। वहीं दूसरी ओर, लगातार एक-दूसरे पर की जा रही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है। लेकिन इसी बीच आईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को अपने बयान के जरिए दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा, अपने बल पर हैदराबाद में सरकार बनाएंगे। दावा किया कि उनकी पार्टी सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी, जिन सीटों पर वह चुनाव लड़ रही है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, लाल मोहमद ने कहा मुझे पूरा यकीन है कि आईएमआईएम को अपने दम पर सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें मिलेंगी और सभी नौ निर्वाचन क्षेत्रों से जीत हासिल करेगी।

चुनावी दौरे पर औवेसी बोले, लोगों का प्यार मिल रहा वही मालदा बास्तेरम लागोरी वार्ड नंबर 3 लाल मोहमद ने बताया को औवेसी उनके आदर्श है और वह जब तक जिन्दा है उनके लिए काम करते रहेंगे । उनके द्वार घर-घर जाकर किए जा रहे चुनाव प्रचार पर औवेसी ने कहा, यह बहुत अच्छी प्रक्रिया है। लोगों का हमारी पार्टी के प्रति प्यार और स्नेह है। मुझे यकीन है कि यह प्यार वोट में बदल जाएगा। हम निश्चित ही जीत दर्ज करेंगे।

औवसी ने कहा, विपक्षी दल जाति जनगणना की विरोधी

जाति जनगणना के मुद्दे पर औवेसी ने कहा, उन्हें हटाकर एक उच्च जाति के व्यक्ति को पार्टी का अध्यक्ष बना दिया। वे जाति जनगणना के विरोधी हैं। वे यह करवाना ही नहीं चाहते हैं। ओबीसी पर अन्य पार्टियों की सोच को यह उजागर करता है। औवेसी ने बीआरएस शासन के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण के लिए किए गए कार्यों को बताया। उन्होंने कहा, पिछले साढ़े नौ वर्षों में राज्य में सांप्रदायिक शांति बनाए रखी गई है और कोई मॉब लिंचिंग नहीं हुई है। लाल मोहम्मद है, असदुद्दीन औवेसी के फैन का दावा मिल रहा लोगों का प्यार.

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button