ग्राम पंचायतों में “महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र” शुरू करेगी कमलनाथ सरकार
– ग्राम सेवा केंद्र से मिलेगी सरकारी योजनाओं की जानकारी
(दीपक भार्गव)
भोपाल। सिंगल विंडो सिस्टम से सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश की कमलनाथ सरकार ग्राम पंचायतों में “महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र” शुरु करने जा रही है। योजना का उद्देश्य सिंगल विंडो सिस्टम से सरकारी योजना की जानकारी आमजन तक पहुंचाना है। महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का शुभारंभ प्रदेश की ग्राम पंचायतों में 19 नवम्बर इंदिरा गांधी के जन्मदिवस के दिन होगा। योजना से प्रदेश के करीब 23 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना जताई जा रही है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 20 दिसम्बर तक युवा ग्राम शक्ति समिति गठित की जाएगी।
गाँवों में होंगी “प्रियदर्शिनी ग्राम सभाएं” –
इंदिरा गाँधी के जन्म दिवस 19 नवम्बर को प्रत्येक ग्राम में ”प्रियदर्शनी ग्राम सभा” का आयोजन किया जाएगा। जिले के प्रभारी मंत्री किसी एक गाँव की ग्रामसभा में अनिवार्य रूप से अपनी भागीदारी दर्ज कराएंगे। आयोजन की तैयारी के निर्देश पंचायत विभाग ने जारी कर दिये हैं। महिला सशक्तिकरण के वचन को पूरा करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्रियदर्शनी ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है।