राष्ट्रीय

बाघ हमले में तेंदूपत्ता संकलन के करने गए ईसम को मौत के घाट उतारा

महाराष्ट्र के चंद्रपूर जिले के सिंदेवाही वनपरीक्षेत्र प्रादेशिक अंतर्गत सिंदेवाही उपवनपरिक्षेत्र में आनेवाले कच्चेपार के कारघाटा कंपार्टमेंट नंबर 257 में प्रभाकर अंबादास वेठे वय48 वर्ष मु. डोंगरगांव तहसील सिंदेवाही यह कच्चेपार कारकटा जंगल परिसर में तेंदूपत्ता तुड़ाई करते समय अचानक बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया.
यह घटना आज 26 में 2024 सुबह 11:30 के दरमियान घटी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग सिंदेवाही तथा क्षेत्र सहायक नितिन गडपायले व वनटीम घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. घटना स्तर पर नागरिकों की भीड़ जमी हुई थी. पुलिस विभाग ने भीड़ को और वातावरण गर्म होने के कारण गर्म वातावरण को पुलिस विभाग में नागरिकों को शांत किया. पुलिस विभाग व वन विभाग ने मृतक मृतदेह को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण रुग्णालय सिंदेवाही लाया गया. खबर लिखे जाने तक इतनी ही जानकारी मिल पाई थी. नागरिक को ने बाघ का बंदोबस्त करने की मांग की है

ई खबर मीडिया के लिए सिंदेवाही विशांत लोखंडे ब्यूरो  की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button