भारतीयों को जल्दी ही बदलना पड़ेगा अपना पासपोर्ट..जानें क्यों ?
जल्द ही आपको अपना पुराना पासपोर्ट बदलना पड़ेगा क्योंकि अब भारत में जल्द ऐसे पासपोर्ट होंगे जिनमे चिप लगी होगी। आप से जुडी सभी जानकारी इस एलेक्टरनीक चिप में सेव होगी। केंद्र सरकार ने इस चिप लगे पासपार्ट जारी करने की तैयारी की है।
जानकारी के अनुसार नए पासपोर्ट को बनाने का सॉफ्टवेयर आईआईटी कानपुर और नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ने तैयार किया है। नए पासपोर्ट में पासपोर्टधारक की पर्सनल जानकारियां डिजिटली साइन होंगी और चिप में सेव रहेंगी। माना जा रहा है कि ई-पासपोर्ट के साथ किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ करने पर यह पकड़ में आ जाएगा। इसको लेकर इलेट्रॉनिक कांटैक्टलेस इनलेज जुटाने के लिए इंडिया सिक्योरिटी प्रेस को मंजूरी मिल चुकी है। ई-पासपोर्ट से एयरपोर्ट पर कुछ ही देर में आपकी पहचान प्रमाणित हो जाएगी। ई पासपोर्ट का कवर पेज की मोटाई अधिक होगी क्योंकि इसमें चिप लगी होगी। अस चिप में 64 किलोबाइट्स की मेमोरी स्पेस होगी।चिप में पासपोर्टधारक का फोटोग्राफ और फिंगरप्रिंट्स स्टोर होगा। चिप में 30 विजिट्स और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं की जानकारी सेव करने की क्षमता होगी। सरकार ई पासपार्ट जारी करने की कोई निर्धारित तारीख नहीं बताई है।