राष्ट्रीय

देश में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट, 24 घंटे में आए 6396 नए मामले, 201 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में आज कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 6,396 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कल यानी गुरुवार को कोरोना के 6,561 नए केस सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में मृतकों की संख्या में इजाफा देखा गया है। मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान कोरोना के 201 मरीजों की मौत हुई है जबकि गुरुवार को कोरोना से 142 लोगों की मौत हुई थी। अब तक कोरोना से कुल 5,14,589 लोगों की जान जा चुकी है।

भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 6,396 नए मामले आए, 13,450 रिकवरी हुईं और 201 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

कुल मामले: 4,29,51,556

सक्रिय मामले: 69,897

कुल रिकवरी: 4,23,67,070

कुल मौतें: 5,14,589

कुल वैक्सीनेशन: 1,78,29,13,060 pic.twitter.com/qG0rKvFx1z

लगातार कम हो रहे एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 13,450 लोग रिकवर भी हुए हैं। एक्टिव केस घटकर अब 69,897 हो गए हैं। वहीं, अब तक देश में कुल 4,29,51,556 कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 4,23,67,070 लोग ठीक हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button