राष्ट्रीय

54 दिन से पत्नी रेखा पति विनोद को छोड़कर हुई फरार / लापता, पति वह बच्चे परेशान सरकार लगाई मदद की गुहार!

पत्नी हुई अचानक लापता, पति परेशान बच्चे का रो रो कर बुरा हाल

उत्तरप्रदेश: ज़िला हमीरपुर थाना ज़रिया तहसील सरीला गाँव इंदरपुर विनोद कुमार 27 वर्ष ने बताया मेरी पत्नी रेखा देवी 24 वर्ष कहीं लापता हो गई वह सामान लेने के बहाने से गई और वापस नहीं आई साथ एक बच्चे को संग लेकर चली गई, जब पति फ़ोन करता है तो वह सही लोकेशन नहीं बता रही रेखा देवी को कोई बहला फुसलाकर प्यार में पागल एक बच्चे को अकेला छोड़ रेखा प्रेमी संग कहीं चली गई होगी। यह मामला हमीरपुर जिले का है। पति का कहना है कि वह एक बच्चे के साथ अकेला रह गया है। उसकी पत्नी को कोई किडनैप कर ले गया होगा या लापता हो गई। पति विनोद ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस यह मामला फरीदाबाद का है।

अपिल कर्ता पति विनोद कुमार

क्या है पूरा मामला?

जरिया थाना गाँव इंदरपुर ज़िला हमीरपुर उत्तरप्रदेश, मैं विनोद कुमार ज़िला हमीरपुर के रहने वाला है। 19 / 3 / 2024 में हम दोनों कहीं चले गए या उसे किडनैप कर ले गया और मेरी पत्नी रेखा देवी को दो बाल बच्चा है। जो अपना गाँव ही है। जिसमे में थाना में-आवेदन दिए थे उसी बीच मेरी पत्नी रेखा देवी वापस नहीं आई कोई उसे किडनैप कर ले गया होगा 17-18 मार्च की घटना है दिनांक 19 / 3 / 2024 पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई की इस तारीख को घर से मुझे जान कारी मिली कि तुम्हारी पत्नी किसी से घंटो तक फ़ोन पर बात करती थी। फरीदाबाद सेक्टर 3 से राठौर चौक चुंगी नंबर पांच से लापता हो गई तो मेरी पत्नी कहाँ है। उन्होंने बताया मुझे कोई पता नहीं है। जब में घर आया तो देखा मेरी पत्नी मेरी ज़िन्दगी भर की कमाई मेरा बच्चा वह कीमती सामान लेकर कहीं चले गई है।

पति वह एक बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल है।

मेरी पत्नी रेखा देवी के 2 बच्चे हैं और एक को पत्नी साथ ले गई और एक का रो-रो कर बुरा हाल है और मैं पूछ रहे हैं कि हमारी मम्मी कहाँ चली गई और कहीं किडनैपर उसे किडनैप कर ले गया मेरी पत्नी के पास फ़ोन साथ ले गई है। आरोपी ने मेरी पत्नी को कहाँ और किस हाल में रखा हुआ होगा कुछ पता नहीं और अब फ़ोन नहीं लगता है। जब पूछा कि तुम कहा हो तो मुझे सही पत्ता नहीं बता रहा है। खोज बिन करने के लिए मेंने पुलिस से आवेदन दिया कि वह उन्हें ढूँढ सके उचित करवाई करने की कृपा करे।

घर से फरार हो गई है, क्या पता वह किडनैप / लापता हो गई है। पति विनोद ने अपनी पत्नी रेखा को खोजने पर इनाम देने की घोषणा की पति का आरोप है कि 1 बच्चे को घर में छोड़कर पत्नी गाँव के ही किसी व्यक्ति के साथ चली गई होगी।

सामाजिक स्तर पर लोगों को मदद के लिए बोला परंतु नहीं मिली मदद।

आसपास काफ़ी खोजबीन पर कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पति का कहना है कि इससे पहले भी उसकी पत्नी पूनम सुरेश तत्वा के साथ 19 मार्च दोपहर बाद 3 बजे इस समय से कहीं चली गई पति ने बताया कि कोई अन्य पुरुष उसको भाग ले गया। पति को शक है कि कोई लड़का चुप-चुप कर पत्नी पूनम से बातें करता था यह गाँव वालों ने बताया। रेखा देवी को भगा ले गया होगा। पुलिस के द्वारा पत्नी को खोजकर सामाजिक स्तर पर पत्नी को उसके हवाले कर दिया जाना चाहिए और गरीब परिवार की मदद करनी होगी।

विनोद ने बताया किसी युवक ने फिर से रेखा देवी को बहला-फुसलाकर उसे साथ लेकर कहीं चला गया। घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। पति का कहना है कि वह एक बच्चे घर पर छोड़कर कहीं चली गई या लापता हो गई।

पति ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगया है। रेखा के पति विनोद ने पुलिस में आवेदन दिया।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल हमारे अंतर्गत नहीं बल्कि फ़रीदाबाद पुलिस के अंतर्गत आता है। पति ने लगाई मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार। वही रेखा के पति ने कहाँ के पुलिस मामले की गहराई से जांच नहीं कर रही है और मेरी पत्नी की खोज भी नहीं कर रही है वहीं पुलिस से जब यह बात कही तो उन्होंने भी बात को टालमटोल कर दिया और हमारी कोई मदद नहीं की।पति विनोद कुमार ने बताया कि जिस किसी को भी मेरी पत्नी रेखा का पता चलता है सुराग लगता है तो वह इस 6353510584 नंबर पर संपर्क करें।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button