राष्ट्रीय

14 दिन से पत्नी सावित्री 2 बच्चों संग लेकर हुई लापता, पति परेशान लगाई मदद की गुहार!

पत्नी के अचानक फरार होने से पति व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल, पति राजोल बोला जब तक पत्नी नहीं मिलती मैं खाना नहीं खाऊंगा!

उत्तर प्रदेश :जिला रायबरेली से शिकायतकर्ता राजोल थाना बछरावां उत्तर प्रदेश निवासी हूँ मेरी पत्नी सावित्री देवी 2 बच्चों जिसका नाम निम्नलिखित है। जो दिनांक- 10-3-2024 को समय सुबह के करीब 7-8 बजे घर से कही चली गई उसके पास फ़ोन है वह भी स्विच ऑफ आ रहा है, हम लोग अभी तक ढूँढ रहे है लेकिन वह अभी तक वापस नहीं आया है हमने अपने स्तर पर काफी खोजबीन किया, अपने रिश्तेदारों के यहाँ भी पता किया परंतु कही कुछ पता नहीं चला। पुलिस स्टेशन में प्राथमिक सूचना संख्या पुलिस ने लिखी दी है, इसके बावजूद काफ़ी खोजबीन के बाद अब तक भी पत्नी वह बच्चियों का कोई सुराग नहीं मिला सका है। पुलिस इस घटना में छानबीन कर एफ आई आर लिखी दी है । राजोल ने बताया पत्नी सावित्री के अचानक लापता होने की खबर मिलने के रायबरेली के थानों में लापता होने के सम्बंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज की परंतु पुलिस अधिकारियों ने शिकायत लिखी दी ।

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, सावित्री के पति व अन्य घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरी पत्नी और बच्चों किस हालत में है। राजोल ने सरकार से भी लगाई मदद की गुहार। पति राजोल मजदूरी का काम करता है में । आर्थिक स्थिति भी दयनीय है परिवार का गुजारा होता है मुश्किल से।

क्या लिखा है शिकायत पत्र में?
मेरा नाम राजोल है,
मैं व्यक्तिगत रूप से घोषणा करता हूं कि मैं अपनी पत्नी सावित्री और 2 बच्चों के साथ कहीं चली गई आपका हो गई , मेरी पत्नी 10/03/2024 को पत्नी और मेरी लड़कियों ने रात को खाना खाया और घर पर सो गए और सुबह पांच बजे उठे और मैंने अपनी पत्नी से खाना बनाने के लिए कहा, मेरी पत्नी ने खाना नहीं बनाया इसलिए मैंने अपना काम किया बिना खाना लिए। निकला और काम करने के बाद आया मेरे घर आया। जब मैं घर आई तो मेरे घर का दरवाजा बंद था। हमारे लोगों से पूछने ने मेरी पत्नी और मेरी लड़कियों के बारे में बताया तो उन्होंने मुझसे कहा कि हमें नहीं पता कि तुम्हारी पत्नी और तुम्हारी लड़कियाँ घर से कहाँ चली गई हैं। खोजबीन के दौरान मेरी पत्नी और मेरी लड़कियों का कोई पता नहीं चला और जब मैं पालेज में खोज कर रहा था। 10/03/2024 को लगभग 7-8 बजे के बीच में कहीं चली गई सारी जगह ढूंढने पर कोई पता नहीं चला कहां गई मेरी पत्नी हिंदी भी जानती है। यह मेरी पत्नी मेरी तीन लड़कियों को लेकर बिना किसी को बताए कहीं जा रही है और मुझे ढूंढने और जांच करने पर भी आज तक मेरी पत्नी और एक लड़का एक लड़की नहीं मिलीं इसलिए मैंने इस मामले की जांच कराने की घोषणा की है.

गुमशुदा की तलाश
लापता का नाम – सावित्री साथ में दो बच्चे, नाम परी और राम (कल्लू) पहचान चिह्न – दाहिने हाथ में दिल टैटू गुदवा के (एस ए ) लिखा है बाएं हाथ में। सावित्री नाम लिखा है पति का नाम – राजोल मोबाइल नम्बर 9794395465, 8604347135
किराए का घर का पता – किशुनपुर रामचंद्र निकट त्रिपुला चौराहा रायबरेली 229316 मूल निवास गांव का पता – पलही बाजार बछरावां थाना रायबरेली 229301
गुमशुदा दो बच्चो अपने पति के साथ किशनपुर रामचंद्र ग्रामसभा में किराए में मकान में रहकर मजदूरी करते है पति पत्नी में आपसी कहासुनी को लेकर पत्नी अपने बच्चो को लेकर दिनांक 09 मार्च 2024 को घर से निकली थी जो की अहमदाबाद थाने से कॉल। आई की घर वापसी के लिए लखनऊ की ट्रेन पर बैठा दिया गया दिनांक 11 को परंतु उसके बाद से ना तो घर पहुंच पाई न दोबारा कोई हाल खबर आई, नात रिश्तेदार व अन्य जगह कई दिनों से पति लगातार तलाश कर रहा लेकिन नही मिल पाई इसके संबंध में यदि किसी को जानकारी या पता चले तो कृपया उपरोक्त पाते या मोबाइल नंबर पर सूचित करे 9794395465, 8604347135 बच्चों पति का रो रो बहुत बुरा हाल है कृपा कर गरीब को मदद
क्या कहती है पुलिस

पुलिस कोई मदत नहीं की पत्नी वह बच्चों के लापता होने की लिखित शिकायत लिखी गई मुस्ताक भाई ने बताया कि पत्नी की खोजबीन की जा रही है, मुस्ताक ने बताया कि पुलिस कोई बनती कार्यवाही नहीं कर रही है न्याय के लिए दर-दर भटक रहे पति ।

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button