राष्ट्रीय

19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली। गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 939 सड़कों में आवागमन बंद कर दिया गया है। गुजरात में पिछले 4 दिन से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। यहां मौसम विभाग ने गुरुवार को गुजरात, उत्तराखंड समेत 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 
गुजरात में बारिश और बाढ़ के कारण हुए हादसों में अब तक 28 लोगों की मौत हुई है। वहीं 18 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर चर्चा कर गुजरात की बाढ़ व हालात का जायजा लिया था। भारतीय महिला टीम की स्पिनर राधा यादव और उनका परिवार वडोदरा में बाढ़ में फंस गए थे, जिन्हें बुधवार को नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला था। जानकारी अनुसार गुजरात में 7 नेशनल हाइवे, 66 स्टेट हाइवे, 92 अन्य सड़कें और 774 पंचायत सड़कें कुल मिलाकर 939 सड़कें बंद हैं। 238 तहसीलें भारी बारिश के चलते आई बाढ़ की चपेट में हें। 

Related Articles

Back to top button