राष्ट्रीय
पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र बनाने को लेकर अंचल अधिकारी से लगाई गुहार
कटिहार बिहार: किरण देवी पिता स्व. माखन महोली का कहना है कि उनका पंचायत महम्मदपुर से वंसावली बन गया है और वह अब अंचल कार्यालय कदवा से अपना पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र बनवाना चाहती है पर अंचल कार्यालय में उनका काम बिना दचना से नहीं हो पा रहा है।
किरण देवी को अपने ससुराल हासा रानीगंज से कदवा आने जाने में काफी समस्या होती है। उन्होंने सी ओ साहेब के पास अर्जी डाली है की उनका जल्द से जल्द पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र बनाया जाय।