राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर महू विश्वविद्यालय में हुए कार्यक्रम

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर डाॅ. बीआर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, महू द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, इस कड़ी में विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान का आयोजन करते हुए शिक्षको, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा परिसर की साफ-सफाई की गई। विश्वविद्यालय परिसर सहित रेहटी स्थित सामाजिक विज्ञान केन्द्र में 100-100 पौधों का कुलपति प्रो. आशा शुक्ला द्वारा सामूहिक रूप से प्रातः 10.30 से 12.00 बजे तक विश्वविद्यालय प्रांगण में बरगद, पीपल, नीम, आम एवं अशोक जैसे पौधों से वृक्षारोपण किया गया।
दोपहर 12.00 बजे से विशिष्ट व्याख्यान और वेब जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जस्टिस वीएस कोकजे, पूर्व राज्यपाल हिमाचल प्रदेश ने आत्मनिर्भर भारत पर युवाओं के लिए आत्मनिर्भर भारत क्यों ? विषय पर बोलते हुए बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर भारत के स्वावलम्बन के सपने जैसा है। आत्मनिर्भरता का अर्थ सिर्फ आर्थिक विकास नहीं बल्कि सामाजिक, शारिरीक एवं बौद्धिक विकास से ही है। देश व व्यापार में भी आत्मनिर्भरता के मायने एक दूसरे के साथ समन्वय पर आधारित होने चाहिए। जागरूकता कैम्प को संबोधित करते हुए डाॅ. ऋतुराज टोंग्या, चिकित्सा परामर्शी, ब्राउस ने कोरोना काल का मनोवैज्ञानिक प्रभाव पर विस्तार से बात की। उन्होंने हाथ धोन, मास्क पहनने, जमाखोरी, सामाजिक व्यवहार और आर्थिक पहलूओं पर बात करते हुए बताया कि जो परिवार कोरोना संक्रमित से ग्रस्त हुये उनकी मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक स्थिति प्रभावित हुई है। उन्होंने इस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विस्तृत रूप में यह बताया कि स्वयं एवं अन्य का बचाव कैसे करें और साथ ही एक दूसरे से उचित दूरी और नियमों का पालन करते हुए मानसिक और मनोवैज्ञानिक रूप से सहयोग करें।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कुलपति प्रोफेसर आशा शुक्ला ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुए विश्वविद्यालय द्वारा गठित आत्मनिर्भर भारत अभियान सेल के जिक्र के साथ बताया कि हम इस दिशा में हर स्तर पर कार्य करने को तत्पर है। ब्राउस द्वारा गोद लिये गये गांवों के साथ भी कार्य कर रहे है। आज का आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम संयोजन डाॅ. मनीषा सक्सेना द्वारा विषय प्रस्तावना दी गई एवं प्रो. किशोर जाॅन ने आभार ज्ञापन किया।
इस अवसर पर महूगांव में कुपोषित बच्चों का परीक्षण एवं पोषण आहार वितरण के साथ टीवी से ग्रसित बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण एवं टाॅनिक वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button