मध्य प्रदेशराष्ट्रीय

‘स्पंदन’ द्वारा पंकज सुबीर के उपन्यास ‘जिन्हें जुर्म-ए-इश्क़ पे नाज़ था’ पर चर्चा 6 सितम्बर को

 

मध्यप्रदेश। ललित कलाओं के प्रशिक्षण, प्रदर्शन एवं शोध की अग्रणी संस्था ‘स्पंदन’ द्वारा सुप्रसिद्ध कथाकार पंकज सुबीर के बहुचर्चित उपन्यास ‘जिन्हें जुर्म-ए-इश्क़ पे नाज़ था’ पर पुस्तक चर्चा का आयोजन शुक्रवार 6 सितम्बर को पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित स्वराज भवन भोपाल में शाम साढ़े पाँच बजे किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उपन्यास के दूसरे संस्करण का लोकार्पण भी किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सैयद मोहम्मद अफ़ज़ल करेंगे, जबकि पुस्तक पर प्रमुख चर्चाकार के रूप में उपस्थित रहेंगे एबीपी न्यूज़ मध्य प्रदेश के विशेष संवाददाता डॉ. बृजेश राजपूत तथा दैनिक भास्कर के उप संपादक डॉ. सुदीप शुक्ला। चर्चा की संयोजक उर्मिला शिरीष स्पंदन संस्था है।

Related Articles

Back to top button