राष्ट्रीय

मारपीट का मामलाः जमीन विवाद को लेकर तीन भाइयों में हुई मारपीट!

जमीन विवाद में भाइयों में भिड़ंत, एक घायल

सोनभद्र : जमीन विवाद को लेकर शनिवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी। इसमें दोनों पक्ष से एक व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को सोनभद्र के ज्ञानार पीएचसी में भर्ती कराया गया है। एक व्यक्ति टांग से अपाहिज है की हालत खराब है। उसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल किया गया। घटना थाना क्षेत्र के गराहु चौक की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोनभद्र के ज्ञानार के तीन भाई रामु मौर्या और आनंद मौर्या के बीच पहले से जमीन विवाद चला आ रहा है। मामला विचाराधीन है। इस बीच शनिवार को शाम करीब 6:30 बजे दोनों पक्ष में किसी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं होने लगी। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हुई जिसमें श्यामु मौर्या घायल हो गया व आरोपी अर्जुन पटेल, नगेन्द्र पटेल संत लाल रामु के परिवार पर भाई की जमीन हड़पने का आरोप लगा रहे हैं तो तो दूसरे पक्ष से श्यामु मौर्या घायल है।
परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकी

मोनी मौर्या ने बताया की मेरे पति रामु वह अन्य दो भाई श्यामु मौर्या हैंडीकैप है जिसे हमनें तीन साल तक और उसका खर्चा पानी किया चौथे साल पड़ोस व देवर आनंद मौर्या परेशान करने लगे की हमनें उनके जमीन हड़पली परन्तु ऐसा नहीं है।

क्या है पूरा मामला?

गुराहु थाना क्षेत्र के ज्ञानार गांव में जमीन विवाद में 3 भाइयों में भिड़ंत हो गई। इसमें दिनों पक्षों से एक व्यक्ति घायल हो गया एक पक्ष के रामु मौर्या ने बताया कि वह अपनी जमीन पर काम कर रहे थे। तभी छोटे भाई आनंद ने आकर विवाद शुरू किया। विरोध करने पर आनंद उसकी पत्नी, पडोसी नागेंद्र पटेल अर्जुन पटेल संत लाल आदि ने मिलकर लाठी-डंडे लोहे के रड से मारपीट की। फिर मोनी ने डायल 108 को फोन कर बुलाया और श्यामु मौर्या को अस्पताल ले गए व उपचार करवाया कुछ दिनों पूर्व इस बाबत पंचायती हुई थी। मारपीट में श्यामु जो हैंडिकेप है घायल हो गया है। रामु मौर्या का कहना है कि जमीन विवाद में अर्जुन पटेल , संत लाल आदि ने लाठी-डंडे और लोहे के मारपीट की

अस्पताल में भर्ती विकलांग देवर श्यामू मौर्य

है। घायलों का सोनभद्र के अस्पताल में भर्ती कराय गया है। थाना में रिपोर्ट अभी दर्ज नहीं की रामु ने बताया कि घायलों का फर्द बयान लिया जाना चाहिए। आवेदन मिलने पर मामला दर्ज होगा और पुलिस अनुसंधान किया जाएगा।

क्या लिखा है शिकायत पत्र में

सेवा में, श्री मान, जिलाधिकारी महोदय सोनप्र सेवा निवेदन है कि मैं प्रार्थिनी, मोनो मौर्य, पाते शिव द्वार थाना घोरावल सोनभद्र, जनपद। कि रहने जोवन यापन करने वालो गरीब मजर निवासिनी प्रथम-रामू मौर्य, द्वितीय श्यामू मौर्य तृतीय अनन्त म प्रथम द्वितीय का शादी हुआ द्विषोतोय श्यामू चा नाह पानो हक़ हिस्सा लेकर मैं प्रार्थिनी में भोजन पान ट्वा इलाज़ का देखताक का कार्य में प्रथिनी इनके जिन्छे में तृतीय भाई अनन्त मौर्य कि महिला ज़मीन मकान है उससे हिस्सा माँगतो यो श्याम मकान जो कुछ ज़मीन है। किसी को नाह हूँ; भोजन पानी मेरे जिन्दे में देगा मेरे मर ज यहि रान्जेश लेकर बविता पाते अन्नत मौर्य श्यामू को मारो रान्जेश अपने दिल में हमेश को श्यामू मौर्य को प्यास लगो तेज में घर पर में प्र सब लोग घोरावल के लिये तैयारी बनाकर जा र खराव था उसी को इलाज़ कराने के लिये सुनट निकलने के बाद मेरे देवर श्यामू को चार घर से बाहर दवा इलाज़ के लिये लोग के लिये आवाज़ दियाहम प्रार्थिनी मोनो मौर्य पति राजू नीर्य अपने शतक के साथ दिनायु-21-3-2021 को उसी दिन रात में अपने देवर था इलाज़ कराने गई दिन मेरी लड़‌की शिवानी मौर्य घटयरके गाँव जानर निकासी घर में घुस गये लड़‌कों को घर में सोच कर अन्दर कर के दरवाज़ा बन्द कर दिये सड़‌को शार गुल क्रिया मुख में रुमाल ना दिया उन दोनों के अप से अवगत भगत के दुश्मन हो है कोई भी एहार नौह लागो किसि तरीके से लड़‌कों की जान बचो वे कहे कौर थाना पुलिस में गई हो ” तेरा जान मार डालूँ गा।ओ मान जी से निवेदन है कि प्रर्थिनी को जान मार कि रक्षा व कानुनी कार्यवाही करने को कृया की जाए। आर्थिनी आप को सदान अभारी रहे गो। इचातीनों की माता हिरावती पति प्रभूवन जिन्दा है। सूतई श्याम भवि शा विता अभुवन मौर्य का सवा जतन मिन्द में मोनी मंवि। पति रामू किया, है। सवारीत पति अन्दर देकर मुरा बनाई उनाका हक़ हिस्सा घर ज़मीन प्रार्थिनी का न्याय दिलाने की कृपा करें।

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button