राष्ट्रीय

राजा भैया की पत्‍नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कंपनी के पूर्व निदेशक ने दर्ज कराया केस

यूपी विधानसभा के सदस्य रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में 120B 419,420,467,468,469,471,506 जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। भानवी सिंह द प्रॉपर्टीज कंपनी की निदेशक हैं। उन पर कंपनी के पूर्व निदेशक आशुतोष सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। आशुतोष का आरोप है कि उन्हें षड्यंत्र कर दबाव बनाकर कंपनी के निदेशक पद से हटाया गया है। आशुतोष का आरोप है कि उसके फर्जी हस्ताक्षर कर उसे कंपनी से हटाया गया है। इसकी शिकायत कानपुर के रजिस्ट्रार कार्यालय में की गई थी। भानवी सिंह ने कंपनी के शेयर में भी फ्रॉड किया है।

Related Articles

Back to top button