
इजराइल ने सोमवार को लेबनान में 130 फाइटर जेट के साथ हमला किया। इस दौरान उसने लेबनान में हिजबुल्लाह के 120 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया है। वहीं हिजबुल्लाह ने भी इजराइल पर 130 रॉकेट दागे।
दूसरी तरफ यमन से भी इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया गया। हमले के लिए सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का इस्तेमाल किया गया। हालांकि इजराइली सेना के मुताबिक उनके एयर डिफेंस ने मिसाइल को हवा में मार गिराया। मिसाइल हमले की जानकारी मिलते ही पूरे इजराइल में वार्निंग सायरन बजना शुरु हो गए थे।
इजराइली प्रधानमंत्री बैंजामिन नेतन्याहू ने हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ चल रही जंग को ‘द वॉर ऑफ रिवाइवल’ ( पुनर्उत्थान की जंग) नाम देने के लिए कहा है। इससे पहले तक इजराइल और हमास के बीच बीते एक साल से चली आ रही जंग को इजराइल ने ‘स्वॉर्ड्स ऑफ आयरन’ (लौहे की तलवारें) नाम दिया था।