राष्ट्रीय
आतंकियों के मददगार 6 कर्मचारी बर्खास्त
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने नार्को टेररिज्म से जुड़े पांच पुलिसकर्मियों और एक टीचर समेत 6 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग ड्रग्स बेचकर टेरर फंडिंग कर रहे थे। एलजी मनोज सिन्हा के नेतृत्व वाले प्रशासन ने इन कर्मचारियों को बर्खास्त करने के लिए भारत के संविधान के अनुच्छेद 311 (2) (सी) का इस्तेमाल किया है। एलजी ने कहा कि ये सभी पाकिस्तान की आईएसआई और उससे जुड़े आतंकवादी संगठनों के नार्को-टेरर नेटवर्क का हिस्सा थे।