मध्य प्रदेशराष्ट्रीय

सीबीआई ने NHAI के डायरेक्टर सहित 7 को गिरफ्तार किया

प्रोजेक्ट NOC के लिए मांगी थी 10 लाख की रिश्वत, 14 जून तक रिमांड पर आरोपी


भोपाल
सीबीआई ने झांसी-खजुराहो प्रोजेक्ट के स्वामित्व परिवर्तन और NOC जारी करने के बदले रिश्वत लेने के आरोप में NHAI के छतरपुर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सहित 7 को गिरफ्तार किया है। सभी को सोमवार सुबह भोपाल कोर्ट में पेश किया गया। साथ ही गिरफ्तार आरोपियों की 14 जून तक की रिमांड कोर्ट से मांगी। इस पर कोर्ट ने सभी 7 आरोपियों की 14 जून तक की रिमांड मंजूर कर दी है।

सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट-3 के अफसरों ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के झांसी – खजुराहो हाइवे प्रोजेक्ट के डायरेक्टर पुरुषोत्तम लाल चौधरी ने प्रोजेक्ट के स्वामित्व परिवर्तन और इसकी NOC जारी करने 10 लाख रुपए की रिश्वत ली थी।

इस मामले में सीबीआई ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर चौधरी और NHAI कंसलटेंट शरद प्रकाश वर्मा को रविवार को रिश्चत लेते छतरपुर स्थित NHAI दफ्तर में गिरफ्तार किया था। इसके अलावा सीबीआई ने पीएनसी इंफ्राटेक के कर्मचारी बृजेश मिश्रा, शुभम जैन, अनिल जैन, सत्यनारायण अंगूलरी और प्रेम कुमार सिन्हा को गिरफ्तार किया है।

छतरपुर स्थित NHAI कार्यालय जहां से पुलिस ने अहम दस्तावेज और फाइलें जब्त की हैं।
छतरपुर स्थित NHAI कार्यालय जहां से पुलिस ने अहम दस्तावेज और फाइलें जब्त की हैं।
8 जून को सीबीआई ने दर्ज किया था केस

सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने 8 जून को झांसी-खजुराहो हाईवे प्रोजेक्ट के डायरेक्टर पुरुषोत्तम लाल चौधरी सहित 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इनमें से 7 आरोपियों को सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई की टीम आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है।

NHAI कार्यालय में भी पहुंची थी टीम

सीबीआई की टीम रविवार को NHAI डायरेक्टर को साथ लेकर उनके कार्यालय भी पहुंची। यहां से प्रमुख फाइलों की जांच करने के बाद उन्हें जब्त कर लिया है। बाद में उन्हीं की निशानदेही पर सड़क निर्माण करने वाली पीएनसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रजेश मिश्रा को भी गिरफ्तार किया था। इसके बाद NHAI और पीएनसी से जुड़े शुभम जैन, अनिल जैन, सत्यनारायण अंगलूरी और प्रेम कुमार सिन्हा को भी पकड़ा गया।

Related Articles

Back to top button