शिवराज और सिंधिया ने संभाला मंत्रालय में कार्यभार
:
भोपाल
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अपने-अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। शिवराज ने सुबह कृषि मंत्रालय जबकि शाम को ग्रामीण विकास मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया। सिंधिया ने आज संचार विभाग का कार्यभार ग्रहण किया। वे कल यानि बुधवार को पूर्वोत्तर विकास विभाग का पदभार संभालेंगे।
तमिलनाडु के डॉ. एल मुरुगन मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं, उन्हें भी केंद्र सरकार में दूसरी बार मौका मिला है। उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्यमंत्री का कार्यभार संभाला है।
डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक को फिर से सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री बनाया गया है। उन्होंने मंगलवार को दिल्ली के शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में कार्यभार संभाला। इनके अलावा मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिलदुर्गादास उईके को जनजातीय कार्य विभाग में राज्यमंत्री बनाया गया है जबकि सावित्री ठाकुर महिला बाल विकास विभाग में राज्यमंत्री बनाई गई हैं।