मुंबई में बीच सड़क पर लड़की की प्रेमी ने की हत्या

मुंबई
महाराष्ट्र के पालघर में मंगलवार 18 जून को सुबह 20 साल की लड़की की उसके प्रेमी ने पाना मारकर हत्या कर दी। वसई के चिंचपाड़ा इलाके में सुबह 8.30 बजे हुई इस हत्या का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आरोपी रोहित यादव पीछे से दौड़ते हुए आता दिख रहा है।
बाद में वह लड़की के सिर पर 30 सेकंड में करीब 15 बार पाना मारता है। सिर पर लोहे का पाना (नट-बोल्ट कसने वाला औजार) पड़ने से लड़की बेहोश हो जाती है। इसके बावजूद आरोपी रोहित उसे मारता रहता है। इतना ही नहीं, थोड़ी देर बाद वह लाश के पास बैठकर बातें करने लगता है।
सरेआम हुई हत्या को लेकर वालिव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
दोनों साथ में काम पर जा रहे थे, बीच में झगड़ा हो गया
पुलिस ने बताया कि रोहित और आरती दोनों साथ में काम पर जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में उनका झगड़ा हो गया। इसके बाद रोहित कहीं से पाना लेकर दौड़ता हुआ आया और पीछे से आरती के सिर पर जोरदार वार किया। आरोपी, आरती के सिर पर तब तक मारता रहा, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया।