
MP में पीएमश्री हवाई पर्यटन सेवा 13 जून से:CM डॉ. यादव करेंगे फ्लैग ऑफ; भोपाल, इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर एक-दूसरे से कनेक्ट होंगे शहर
भोपाल48 मिनट पहले
मध्यप्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा 13 जून से शुरू हो रही है। CM डॉ. मोहन यादव फ्लैग ऑफ करेंगे। इसके बाद भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली एक-दूसरे से कनेक्ट होंगे। इसका किराया वंदे भारत ट्रेन के किराए के आसपास ही होगा।
प्रदेश के रमणीय पर्यटन स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड ने यह पहल की है। प्रदेश के 8 शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली एवं खजुराहो को 6 सीटर वाले दो एयर क्राफ्ट्स के माध्यम से जोड़ने के लिए पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा का संचालन गुरुवार से शुरू होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 13 जून को भोपाल एयरपोर्ट पर पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के विमान को फ्लैग ऑफ कर रवाना करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को वेबसाइट लॉन्च की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को वेबसाइट लॉन्च की।
वंदे भारत ट्रेन के आसपास ही रहेगा किराया
रीवा शहर को सप्ताह में सोमवार व गुरुवार को इंदौर, जबलपुर एवं भोपाल से जोड़ा जा रहा है। ग्वालियर शहर को सप्ताह में दो दिवस मंगलवार को इंदौर, भोपाल व उज्जैन व शनिवार को भोपाल से जोड़ा जा रहा है। उज्जैन शहर को सप्ताह में तीन दिवस मंगलवार को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, बुधवार को इंदौर, भोपाल, जबलपुर एवं रविवार को इंदौर, भोपाल से जोड़ा जा रहा है। खजुराहो शहर को सप्ताह में एक दिवस शुक्रवार को भोपाल व जबलपुर से जोड़ा जा रहा है। एयर टैक्सी सेवा का किराया किफायती रहेगा। शुरुआती 30 दिन तक कुल किराया पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर रखा गया है, जो वंदे भारत ट्रेन के किराए के आसपास ही रहेगा।