मध्य प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

धनतेरस पर बाजार में बरसा धन

धनतेरस यानी धन्वंतिर जयंती के साथ दीपोत्सव मंगलवार से शुरू हो गया। हर तरह की खरीदारी, निवेश और नई शुरुआत के लिए पूरे दिन शुभ मुहूर्त रहा। धनतेरस पर त्रिपुष्कर योग भी बना। मान्यता है कि इस योग में किए कामों का 3 गुना फल मिलता है। रात में धन्वंतरि, कुबेर और लक्ष्मी पूजा की गई। यम के लिए दीपदान भी किया गया।

भोपाल-इंदौर समेत पूरे प्रदेश के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। सराफा से लेकर ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। इंदौर में सबसे महंगी कार लैंड रोवर की डिफेंडर बिकी। इस कार की कीमत 1 करोड़ 60 लाख रुपए है। प्रदेश में अरबों की खरीदारी हुई। ऑटोमोबाइल मार्केट की बात करें तो चार बड़े महानगर भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में 26 हजार से ज्यादा कारें और टू व्हीलर बिके।

पहले चार बड़े महानगरों की बात
भोपाल में 450 करोड़ से ज्यादा का कारोबार
भोपाल में सराफा, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट समेत अन्य सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। 450 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ। भोपाल में 3200 बाइक के साथ 400 फोर व्हीलर बिकी। वहीं रियल एस्टेट में 175 करोड़ के सौदे हुए। 20 किलो सोना और 200 किलो चांदी की ज्वेलरी और अन्य आइटम बिके

Related Articles

Back to top button