जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों का रिजल्ट आज:5 एग्जिट पोल में NC-कांग्रेस, तो 5 में हंग असेंबली; 10 साल बाद बनेगी नई सरकार
श्रीनगर22 मिनट पहले
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों का आज रिजल्ट आएगा। काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी। शाम तक सभी सीटों पर गिनती पूरी हो जाएगी। हालांकि, दोपहर 12 बजे तक के रुझानों से यह साफ हो जाएगा कि 10 साल बाद सरकार किसकी बनेगी।
जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 3 फेज में 63.88% वोटिंग हुई थी। 10 साल पहले यानी 2014 में आखिरी बार हुए चुनाव में 65% मतदान हुए थे, यानी इस बार 1.12% कम वोटिंग हुई। नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, भाजपा और PDP के अलावा छोटी पार्टियां मुकाबले में हैं।
5 अक्टूबर को आए एग्जिट पोल में 5 सर्वे एजेंसियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की सरकार को बहुमत दिया था। वहीं 5 एग्जिट पोल में हंग असेंबली का अनुमान जताया गया है। यानी किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा। ऐसे में छोटे दल और निर्दलीय विधायक किंगमेकर होंगे।