मध्य प्रदेशराजनीतिकराज्यराष्ट्रीय

एमपी पहला राज्य जहां पूरी रजिस्ट्री प्रक्रिया अब घर बैठे

संपदा 2.0 लॉन्च; दिल्ली की महिला ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से कराई पॉवर ऑफ अटॉर्नी

भोपाल

यह बात मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जमीन की पैमाइश, रजिस्ट्री, नामांतरण जैसी प्रक्रियाओं में गड़बड़ी को लेकर कई बार कही और आखिरकार गुरुवार को इसके समाधान के लिए नई व्यवस्था लॉन्च कर दी। गुरुवार दोपहर कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कनवेंशन सेंटर में रखे गए कार्यक्रम में सीमए ने संपदा -2.0 सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया। सीएम ने ये दावा भी किया कि मध्यप्रदेश अब देश का पहला राज्य बन गया है जहां बिना रजिस्ट्रार दफ्तर के चक्कर लगाए घर बैठे आसानी से जमीन और मकान की रजिस्ट्री कराई जा सकती है। इतना ही नहीं प्रॉपर्टी पर कितना लोन बकाया है इसे भी चेक किया जा सकता है। इसके साथ ही प्रॉपर्टी की पहचान कस्टोडियन डिपार्टमेंट से कराई जा सकेगी। देश ही नहीं विदेश में बैठे लोगों को भी इसका डेमो दिया गया और उन्होंने प्रक्रिया की सरलता पर खुशी जताई।

तो आइए बताते हैं कितनी आसानी होगी आपको रजिस्ट्री में…

इस सॉफ्टवेयर से प्रदेश के सभी जिलों को कनेक्ट किया गया है। रजिस्ट्री और प्रॉपर्टी खरीदने के लिए रजिस्ट्रार के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी। घर बैठे ई पंजीयन कर सकेंगे। ई साइन और डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से प्रोसेस पूरा हो जाएगा। केवाईसी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो सकेगी। जमीन या मकान की जियो टैगिंग होगी। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी इससे न सिर्फ लोगाें के पैसे की बचत होगी बल्कि समय भी बचेगा।

Related Articles

Back to top button