राष्ट्रीय

ऊँ का नाद… भगवा वस्‍त्र और सामने विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा, कन्‍याकुमारी से सामने आईं PM Modi की ध्‍यान-साधना की तस्‍वीरें

पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार समाप्‍त करने के बाद गुरुवार से कन्‍याकुमारी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे यहां उसी शिला पर ध्‍यान लगाने पहुंचे हैं जहां स्‍वामी विवेकानंद ने ध्‍यान लगाया था। मोदी यहां 45 घंटे ध्‍यान में लीन रहेंगे। पीएम के इस दौरे की तस्‍वीरें और वीडियो अब सामने आए है जिसमें वे भगवा वस्‍त्र धारण किए हुए ध्‍यान लगाते हुए दिख रहे है।

पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार समाप्‍त करने के बाद गुरुवार से कन्‍याकुमारी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे यहां उसी शिला पर ध्‍यान लगाने पहुंचे हैं, जहां स्‍वामी विवेकानंद ने ध्‍यान लगाया था।

मोदी यहां 45 घंटे ध्‍यान में लीन रहेंगे। इस दौरान वे अन्‍न ग्रहण नहीं करेंगे और केवल तरल पदार्थों का सेवन करेंगे। पीएम के इस दौरे की तस्‍वीरें और वीडियो अब सामने आए है… जिसमें वे भगवा वस्‍त्र धारण किए हुए ध्‍यान लगाते हुए दिख रहे है। वहीं, ध्‍यान मंडपम में ऊॅं का नाद सुनाई दे रहा है और पीएम माला पकड़े जाप करते दिख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button