जीवनशैलीधर्म एवं ज्योतिषमध्य प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

आज जन्मी बेटियों को सोने के लॉकेट

मुख्यमंत्री मोहन यादव का ऐलान

शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन मंदिरों और दुर्गा पंडालों में सुबह से पूजन अनुष्ठान शुरू हो गए। मैहर में माता मंदिर के दरबार के पट रात साढ़े 3 बजे ही खुल गए। बैतूल में अष्टमी-नवमी पर जन्मी बेटियों की पूजा कर उन्हें सोने के लॉकेट और चांदी के सिक्के बांटे गए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री आवास में कन्याओं का पूजन किया। सीएम ने उनके पांव पखारे और फिर अपने हाथों से भोजन परोसा। ‘मामा का घर’ भोपाल में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान ने कन्या भोज का आयोजन किया।

इस बार की नवरात्रि पूरे 9 दिन की है, लेकिन अष्टमी और नवमी तिथि का पूजन एक ही दिन ही हुआ। अष्टमी तिथि शुक्रवार को दोपहर 12: 22 बजे तक रही। इसके बाद नवमी तिथि लग गई। महाअष्टमी पूजन के लिए सभी घरों में अपनी कुल परंपरा अनुसार सुबह या संध्या के समय पूजन का महत्व है।

Related Articles

Back to top button