मध्य प्रदेश
प्रेम प्रसंग में युवक ने खुद को मारी गोली
मध्यप्रदेश। प्रदेश के सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के छापरी गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने युवती के घर पहुंचकर कट्टा से खुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर ली। जानकारी अनुसार रायसेन के बेगमगंज का रहने वाला 22 वर्षीय सौरभ दांगी कल रात छापरी गांव पहुंचा और लडकी से साथ चलने को कहा, तो लडकी ने मना करते हुए बताया कि उसकी शादी पक्की हो गई है। इस पर युवक ने कट्टा निकालकर कान के नीचे चला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।