मध्य प्रदेश

पहले कौन सी सरकार चुनी जाएगी

मध्यप्रदेश। गांव और नगर सरकारों के चुनावों तारीखें तो अभी तय नहीं हुई है। सियासत तो गर्माने लगी है अब निकाय के चुनाव पहले होंगे या फिर ग्राम पंचायत के पर इस समय शहर और गांव दोनों ही स्थानों पर सियासत गर्माई हुई है। गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय के साथ-साथ पंचायतों के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने कलेक्टरों से उनके जिले की पंचायतों के सभी पदों की जानकारी मंगाई है। आयोग के सचिव ने पंचायतों में जिपं सदस्य, जपं सदस्य, सरपंच व पंच पदों की जानकारी ऑनलाइन भरी जाएगी। गांव और शहर में भावी उम्मीदवार भी तैयारियांे में जुटे हुए हैं। अब यह तो समय ही बताएगा कि पहले नगर सरकारी चुनी जाएगी या गांव की।

Related Articles

Back to top button