मध्य प्रदेश
जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल के लिये किया जा रहा है जागरूक
भोपाल : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संपत्तियां उईके ने जल जीवन मिशन के मैदानी अमले को वर्षाकाल में पेयजल की स्वच्छता के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश दिये हैं। मैदानी अमला डायरिया रोको अभियान के तहत ग्रामीणों को एवं शाला के बच्चों को जलजनित बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव के उपाय के साथ ही पेयजल को घर में स्वच्छ स्थान पर रखने एवं एफटी के माध्यम से पानी की गुणवत्ता की जांच अन्य सावधानियों के बारे गाँव-गाँव पहुँचकर जानकारियां दे रहा है।
मंत्री उइके ने कहा कि जलजनित बीमारियों के बारे में जागरूक होकर ग्रामीण पेयजल की स्वच्छता के संबंध में सावधानियां बरत रहें है। इसी क्रम में रायसेन जिले की ग्राम पंचायत खरगावली में जल जीवन मिशन का अमला गाँव-गाँव जाकर लोगों को जागरूक कर रहा है।