मध्य प्रदेश
दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार
मध्यप्रदेश। वर्ष 2021 में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का मात्र एक चरण 31 जनवरीए एक व 2 फरवरी तक प्रदेश में बीओपीव्ही, वैक्सीन के साथ आयोजित किया जायेगा। इसमें 0 से 5 वर्ष उम्र तक के बच्चों लक्षित किया गया है, जिनको दो बून्द पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। प्रथम दिवस 31 जनवरी को बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी व इस दिन पल्स पोलियो की दवाई से वंचित रहे बच्चों को दूसरे व तीसरे दिन एक व 2 फरवरी को घर.घर जाकर टीम द्वारा दवा पिलाई जायेगी। पल्स पोलियो अभियान के दौरान ईंट.भट्टे निर्माण स्थलए झुग्गी.झोपड़ियां एवं घुम्मकड़ आबाद स्थल पर विशेष ध्यान देकर दवाई िपलाई जाएगी।