मध्य प्रदेश

मप्र के सागर में मज़दूरों से भरा ट्रक पलटा, 5 की मौत ,आठ गंभीर

मध्यप्रदेश। प्रदेश में छतरपुर रोड पर दलपुतपुर के पास मज़दूरों से भरा ट्रक पलट गया। जिससे उसमें सवार 5 की मज़दूरों मौत हो गई है जबकि अन्य मजदूर घायल हो गए है। जिसमें से आठ मजदूर गंभीर है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचें पुलिस अधिकारियों ने मजदरों के शव पीएम के लिए भेजे और घायलों को इलाज के लिए अस्पातल भेज दिया है। मृतकों में 3 महिला और 2 पुरुष बताए जाते है। इसी तरह दूसरी सडक दुर्घटना में मजदूरों से भरी पिकअप सागर के शाहगढ़ के पास पलटने से 24 मजदूर घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार ट्रक मजदूरों को लेकर महाराष्ट्र से यूपी के सिद्धार्थनगर जा रहा था। तभी रास्ते में सागर के पास ट्रक चालका का नियंत्रण बिगडा और ट्रक पलट गया।

गौरतलब है कि 14 मई को गुना में कंटेनर और बस की भिडंत में आठ मजदरों की मौत हो गई जबकि 55 घायल हो गए थे।

Related Articles

Back to top button