मध्य प्रदेश

जनजातीय कार्य मंत्री डॉ शाह ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह से भेंट की

भोपाल ।   जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति  प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ कुँवर विजय शाह ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से संसद भवन में सौजन्य भेंट की। मंत्री डा शाह ने केंद्रीय मंत्री श्री शाह को मध्यप्रदेश में जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिये राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे नवाचारों एवं प्रगतिशील प्रयासों की जानकारी दी। भेंट के दौरान मंत्री डा शाह ने केंद्रीय बजट में जनजातीय वर्ग के समग्र विकास के लिये प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की घोषणा पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री श्री अमित शाह व वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का प्रदेश की जनता की ओर से आभार भी जताया।

Related Articles

Back to top button