मध्य प्रदेश

चुनावी जिलों से साढे तीन हजार अवैध हथियार जब्त

मध्यप्रदेश। संयुक्‍त मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी मोहित बुंदस ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में प्रदेश के 19 जिलों में अब तक पुलिस थानों में एक लाख 69 हजार 415 लायसेंसी हथियारों में से एक लाख 52 हजार 213 हथियार जमा कराये जा चुके हैं। साथ ही 3 हजार 645 हथियार जब्त किये गए एवं 163 लायसेंस रद्द किए गए हैं। इस‍के अतिरिक्‍त विभिन्‍न कार्यवाही एवं चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा अब तक 40 वाहन जप्त किये गए हैं। उप निर्वाचन के अंतर्गत पुलिस के 293 नाके क्रियाशील हैं। पुलिस द्वारा 8 हजार 477 गैर जमानती वारंट तामील कराए जा चुके हैं। साथ ही एक लाख एक हजार 938 लीटर अवैध मदिरा जिसका मूल्य 3.34 करोड़ रूपये है, जब्त कर कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button