मध्य प्रदेश

धोखा देने वालों को पार्टी में नहीं मिलेगी जगह

बागियों को लेकर कांग्रेस का बड़ा फैसला, पटवारी बोले

भोपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बागियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पीसीसी चीफ ने कहा कि जिसने भी पार्टी को धोखा दिया उस व्यक्ति को कांग्रेस में जगह नहीं दी जाएगी। वहीं इंदौर कांग्रेस कार्यालय में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के स्वागत पर कहा कि व्यक्तिगत रिश्ते ठीक है, लेकिन दफ्तर में नहीं। संगठन में ऐसे लोगों की कोई जगह नहीं है। जीतू पटवारी ने दुकानों पर नाम लिखवाने को लेकर कहा कि यह भेदभाव है। जब किसी फर्म को लाइसेंस देने का नियम है, वह बुद्धिमत्ता से बने होंगे। नफरत, भेदभाव और बांटकर वोट लेना बीजेपी की भावना है। वहीं लक्ष्मण सिंह के ट्वीट पर कहा कि पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की मीटिंग का अधिकार ्रढ्ढष्टष्ट के पास होती है। जीतू पटवारी ने लक्ष्मण सिंह को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अपनी बात ्रढ्ढष्टष्ट के सामने रखनी चाहिए।
रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिसने भी कांग्रेस को धोखा दिया, उसे पार्टी में जगह नहीं दी जाएगी। कोई भी व्यक्ति को जब कांग्रेस में लिया जाएगा, तब पार्टी में निर्णय होगा। एक कमेटी बनाई जाएगी, जिला स्तर, ब्लॉक स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। पार्टी से गए नेताओं को लेना चाहिए या नहीं, इसे लेकर कमेटी से अनुमति मिलेगी, तब ही उसे कांग्रेस में शामिल किया जाएगा। जीतू पटवारी ने इंदौर कांग्रेस कार्यालय में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के स्वागत पर कहा कि जो हुआ संगठन में ऐसे लोगों की कोई जगह नहीं है। व्यक्तिगत रिश्ते ठीक है, लेकिन दफ्तर में नहीं। अक्षय कांति बम मामले में किस तरह लोकतंत्र की हत्या हुई, ये सबने देखा है। पर्यावरण प्रेमी बनकर कैलाश विजयवर्गीय कार्यालय पहुंचे थे। करोड़ों पेड़ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए, इसका जवाब नहीं देते। कैलाश विजयवर्गीय के विभाग में ही करोड़ों रुपए झूठे बिल लगाकर निकालिए गए, उनका विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया और वह उसके कप्तान है।

 

कमेटी करेगी ब्लॉक स्तर पर मॉनिटरिंग


 पटवारी ने कहा कि जिसने भी कांग्रेस को धोखा दिया, उसे पार्टी में जगह नहीं दी जाएगी। कोई भी व्यक्ति को जब कांग्रेस में लिया जाएगा, तब पार्टी में निर्णय होगा। एक कमेटी बनाई जाएगी, जिला स्तर, ब्लॉक स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। पार्टी से गए नेताओं को लेना चाहिए या नहीं, इसे लेकर कमेटी से अनुमति मिलेगी, तब ही उसे कांग्रेस में शामिल किया जाएगा। जीतू पटवारी ने इंदौर कांग्रेस कार्यालय में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के स्वागत पर कहा कि जो हुआ संगठन में ऐसे लोगों की कोई जगह नहीं है। व्यक्तिगत रिश्ते ठीक है, लेकिन दफ्तर में नहीं। अक्षय कांति बम मामले में किस तरह लोकतंत्र की हत्या हुई, ये सबने देखा है। पर्यावरण प्रेमी बनकर कैलाश विजयवर्गीय कार्यालय पहुंचे थे। करोड़ों पेड़ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए, इसका जवाब नहीं देते। कैलाश विजयवर्गीय के विभाग में ही करोड़ों रुपए झूठे बिल लगाकर निकालिए गए, उनका विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया और वह उसके कप्तान है।

 

अधिकारियों के खिलाफ जाएंगे कोर्ट


उन्होंने बताया कि कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में प्रस्ताव पास हुआ है। सरकार के दमन के खिलाफ कांग्रेस का कार्यकर्ता ताकत से खड़ा होगा। नियम के खिलाफ जाकर काम करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कांग्रेस कोर्ट में जाएगी। जीतू पटवारी ने भिंड कलेक्टर की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रशासन को खुली छूट दे दी है कि आप सिर्फ दमनकारी रवैये के साथ काम करें। बीजेपी पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दमन कर रही है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, दलित, अल्पसंख्यक परिवार पर कार्रवाई की जा रही है। माफिया, गुंडों को खुली छूट दी गई है। लहार में तीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर तोड़े गए। पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में प्रस्ताव पास हुआ है। सरकार के दमन के खिलाफ कांग्रेस का कार्यकर्ता ताकत से खड़ा होगा। नियम के खिलाफ जाकर काम करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कांग्रेस कोर्ट में जाएगी। पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में कांग्रेस पार्टी को धोखा देने वाले नेताओं को वापस न लेने की सहमति बनी है।

Related Articles

Back to top button