मध्य प्रदेश

परीक्षा लेने वालों की पहले देना होगी परीक्षा

मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षाओं में जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम शून्य से 40 प्रतिशत रहा था, ऐसे स्कूलों के शिक्षकों एवं हाईस्कूल तथा हायर सेकंडरी स्कूल के केचमेंट की माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों की दक्षता आंकलन के लिए परीक्षा रविवार को होगी सीहोर जिला मुख्यालय पर इसके लिए शहर के उत्कृष्ट स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है जहां परीक्षा आज साढे बारह बजे से शुरू होगी।
गौर तलब है कि आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे, कि जिन शिक्षकों के लिए परीक्षा रखी जानी है, उन्हें परीक्षा के दिनांक, समय एवं स्थल की सूचना अविलम्ब जारी कर दी जाए। साथ ही संबंधित को सूचना पत्र तामील कराकर उसकी प्राप्ति सुरक्षित रखी जाए। शिक्षकों की संख्या के आधार पर जिला स्तर पर कोविड प्रोटाकॉल का पालन करते हुए आवश्यक स्थलों का चिन्हांकन कर परीक्षा आयोजित की जाएगी। पूर्व मे ंयह परीक्षा 27 एवं 28 दिसम्बर को आयोजित होना थी ।

-तो होगी कार्रवाई

दक्षता आंकलन परीक्षा में हाई स्कूल, हायर सेकंडर तथा माध्यमिक स्तर पर जो शिक्षक जिस विषय के लिए नियुक्त हैं, उन्हें उसी विषय की परीक्षा में शामिल किया जाएगा। राज्य स्तर से भी एक ऑब्जर्वर जिले में उपस्थित रहकर कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित कराते हुए सम्पूर्ण कार्रवाई पर नजर रखेंगे। परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को उसी दिन कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर उनके विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। उपयुक्त कारण होने पर अनुपस्थित शिक्षकों की पुनः परीक्षा ली जाएगी तथा इसके लिए पृथक से परीक्षा तिथि की सूचना दी जाएगी। हालांकि इस परीक्षा का शिक्षक संगठनों द्वारा विरोध जताया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button