मध्य प्रदेश

ग्रामीण आबादी के स्वामित्व योजनांतर्गत पायलट प्रोजेक्ट में इस जिले का हुआ चयन

भोपाल, ग्रामीण आबादी के स्वामित्व योजना के अंन्तर्गत पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में करीबी जिला सीहोर को शामिल किया गया है। जिसके अंतर्गत जिले की तहसील सीहोर, आष्टा, इछावर, जावर, नसरूल्लागंज, श्यामपुर, रेहटी के प्रकरण दर्ज कर अधिसूचना का प्रकाशन किया गया है । अधिसूचना अनुसार भू-सर्वेक्षण के दौरान नवीन अधिकार अभिलेख तैयार किया जाएगा जिसमें समस्त खातेदारों के नाम, उनके अंश, दायित्व तथा सुखाचार अधिकार अभिलिखित किये जाएंगे तथा ग्रामों के लिए निस्तार पत्रक तथा वाजिब-उल-अर्ज भी तैयार किया जाएगा। उन सभी व्यक्तियों से जो कि प्रमाणित हो सकते हों, यह अपेक्षा की जाती है कि उक्त सर्वेक्षण संक्रियाओं के दौरान अपने क्षेत्र में उपस्थित रहे तथा अभिनियोजित कर्मचारियों को सहयोग करें तथा भूमि में उनके स्व्त्व सीमाओं, अंशो, दायित्वों और अधिकारों को उपलब्ध कराएं। यह समस्त कृषकों के हित में होगा।

Related Articles

Back to top button