मध्य प्रदेश

अपराधियों के लिए सख्त है यह कलेक्टर

छतरपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी छतरपुर शीलेन्द्र सिंह ने दो अपराधियों पर जिला बदर किए जाने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश पुलिस अधीक्षक छतरपुर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जारी किए गए हैं, जिसके तहत महफूज मंसूरी तनय मोहम्मद जाहिर मंसूरी उम्र 24 वर्ष निवासी अमर गार्डन के पास नारायणपुरा रोड छतरपुर और प्रमोद उर्फ पाढन सिंह तनय बाबू सिंह ठाकुर उम्र 32 वर्ष ग्राम हिनौता छतरपुर पर आईपीसी के विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध होने और आपराधिक कृत्यों में लिप्त होने से उक्त कार्यवाही की गई है। उक्त निष्कासन आदेश 9 नवम्बर 2020 को जारी किया गया है, जो 13 नवम्बर की शाम 5 बजे से आगामी 6 महीनों के लिए प्रभावशील रहेगा। उक्त अवधि में अनावेदक के विरूद्ध न्यायालय में यदि कोई प्रकरण चल रहे हैं तो वह उनकी पेशी में पेशी दिनांक से एक दिन पूर्व जिले में उपस्थित हो सकेगा और उपस्थित होने की सूचना संबंधित थाने को देगा तथा पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।

Related Articles

Back to top button