मध्य प्रदेश

परीक्षा देकर बाहर आए छात्रों ने कहा: पहला पेपर अच्छा रहा बाकी भी अच्छे जाएंगे

मध्यप्रदेश। प्रदेश में सेामवार से माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेण्ड्री परीक्षा से बोर्ड परिक्षाओं का आगाज हो गया। हायर सेकेण्ड्री परीक्षा का पहला पेपर हिन्दी का था। परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्सुकता देखी गई। परीक्षा केन्द्र पर विद्यार्थी परीक्षा शुरू होने से पहले ही पहुंच गए थे। परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थियों का कहना था कि पहला पेपर हिन्दी का बहुत अच्छा रहा। शुरूआत अच्छी हुई है अब आगे के पेपर भी अच्छे ही जाएंगे।
निरीक्षण दलों द्वारा सघन भ्रमण किया गया—
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्ड्री की बोर्ड परीक्षा में सोमवार को सीहोर जिले के निर्धारित 95 परीक्षा केन्द्रों पर शांति पूर्वक तरीके से आयोजित की गई। परीक्षा केन्द्र में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रखा गया। संवेदनशील/अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल/प्रेक्षक की उपस्थिति में हायर सेकेण्ड्री परीक्षा आयोजित की गई साथ हीं संभाग स्तरीय, जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय निरीक्षण दलों द्वारा सघन भ्रमण किया गया। आयोजित 12 वीं कक्षा परीक्षा विषय हिन्दी विशिष्ट के प्रश्न पत्र में जिला प्रशासन की मुस्तैदी के कारण जिले में एक भी नकल प्रकरण सामने नहीं आया। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज छात्र संख्या 18144 में से 17713 उपस्थित हुए व 431 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button