मध्य प्रदेश

दुष्कर्म केआरोपी के मकान पर चला प्रसाशन का पंजा

नाबालिग का दो बार अपहरण दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। जेल से जमानत पर छूटकर आने के बाद दूसरी बार दुष्कर्म पीडि़त नाबालिक युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने बुधवार को ग्राम समापुरा स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को कलेक्टर और एसपी चार विभागों की संयुक्त टीम के साथ आरोपी के घर पहुंचे।
इस दौरान पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया गया। मकान को जेसीबी मशीन से गिरा दिया। इस दौरान वन अमले ने अवैध सागौन और खनिज विभाग ने अवैध तरीके से स्टॉक की गई रेत को जब्त किया है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था।
जानकारी के अनुसार ग्राम समापुरा का 22 वर्षीय आरोपी शाहरूख ने विगत 11 अक्टूबर को एक 14 वर्षीय नाबालिक युवती का अपहरण कर उसके साथ ज्यादती की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। करीब एक माह जेल में रहने के बाद आरोपी को जबलपुर हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। इस दौरान उसने घर आते ही एक बार फिर 31 दिसंबर को पीडि़त युवती को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मामला बीरपुर डेम में मंगलवार को आयोजित कैबीनेट की बैठक में शामिल होने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक जा पहुंचा। इस पर मुख्यमंत्री ने एसपी एसएच चौहान को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल गिरफ्तार करने की हिदायत दी थी। मुख्यमंत्री की चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में आया। बुधवार को कलेक्टर अजय गुप्ता, एसपी श्री चौहान ने चार विभागों की संयुक्त टीम बनाकर आरोपी के घर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही उसके द्वारा अतिक्रमण कर बनाया गया घर को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया। साथ ही मकान में अवैध रूप से लगाई गई सागौन की लकड़ी को वनविभाग ने जब्त कर ली। साथ ही अवैध तरीके से स्टाक कर रखी रेत को खनिज विभाग ने जब्त कर ली है। कार्रवाई के दौरान एडीशनल एसपी समीर यादव, एसडीएम ब्रिजेश सक्सेना, सीहोर डीएसपी सोनू परमार, इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी, तहसीलदार फातिमा बी, डीएफओ आरएस गनावा, रेंजर आरके शिवहरे, खनिज विभाग के इंस्पेक्टर संतोष सूर्यवंशी सहित बड़ी सं या में पुलिस बल मौजूद था।

Related Articles

Back to top button