मध्य प्रदेश
अफसरो की बातचीन ने तोडी मर्यादाए, वायरल हुआ ऑडियों
वायरल आडियो पर गरमाने लगी सियासत
विपक्ष भी कर रहा सवाल खडे
मध्यप्रदेश। प्रदेश को मुख्यम़ंत्री शिवराज सिंह चौहान भ्रष्टाचार मुक्त, मापिफया मुक्त और प्रदेश के रहवासियों को मिलावट खोरी से मुकत कराने में जुटे हुए है। मापिफयों के खिलापफ वह सख्त लहजे में नजर आ रहे हैं, पर उनके आला अपफसर ही उनके इस अभियान को पलीता लगा रहे है। अब प्रदेश के ग्वालियर में अपफसरों की बातचीत का आडिया वायरल हो गया है। इस आडियों ने उन अपफसरों की परेशानी तो बढा ही दी है पर सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के अभियान पर भी पलीता लगा दिया है। वहीं इस आडियो के सहारे विपक्ष भी सवाल खडे कर रहा है।